आज के आर्टिकल में आप Google website builder की मदद से अपने small business website को free में कैसे बनाते हैं, यह सब समझेंगे। इसलिए इस article को पूरा पढ़ें और Google Free website builder पर आज ही रजिस्टर करके अपने लिए one page website for small businesses बनाये।
Google My Business Kya hai ?
शायद आपको यह मालूम नहीं होगा की Google My Business (GMB) प्लेटफॉर्म February 2017 को लॉन्च हो गया था और अभी तक India में काफी वेबसाइट इस प्लेटफार्म पर चल रहीं हैं अथवा बनायीं जा चुकी हैं। इससे स्माल टाइप बिज़नेस करने वाले सभी लोग single web page free में बना सकतें हैं।
Google My Business listing kya hai ?
How to Use Google’s Website Builder to Create a Free Site for Your Small Business?
आप सोच रहें होंगे की Google ने यह सर्विस क्यों इंडिया में क्यों लॉन्च की है। आप की जानकारी के मैं बता दूँ की गूगल ने सर्वे के माध्यम से इस बात का पता चला की इंडिया में सबसे ज़्यादा स्माल बिज़नेस हैं जिनका मार्किट शेयर लगभग 60% है और यह सभी स्माल बिज़नेस जो लोकल रेजिडेंट की जरूरतों को पूरा करतें हैं उनकी किसी तरह से ऑनलाइन प्रजेंस नहीं है।
यह बिज़नेस प्रतिशत बहुत बड़ा है और स्माल बिज़नेस का ऑनलाइन पर भागीदारी को बढ़ाना गूगल और ग्लोबल इकॉनमी के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि स्माल बिज़नेस करने वालों को वेबसाइट डेवेलप करने के लिए किसी तरह का डेवलपर रिसोर्स नहीं मिल पाता है।
- सबसे पहले GMail account लॉगिन करें !
- Google My Business (GMB) को ओपन करें
- GMB लिस्ट में अपने बिज़नेस को add करें
- वेबसाइट को customize करें
- अपने बिज़नेस के बारे में लिखे
- बिज़नेस सम्बंधित कुछ इमेज को अपलोड करें।
- Publish बटन को प्रेस करें।
अपने Free Google small business Website को customize कैसे करें!
यह एक पेज की initial template website होती है इसलिए अगले स्टेप में आपको एक template design को सेलेक्ट करना होता है इसके बाद theme, language, Copy, Photo को अपने लिए customize कर देते हैं।
Google My Business में आप video को भी अपलोड कर सकतें हैं जो आपके बिज़नेस से रिलेटेड होना चाहिए
Google My Business और Google Plus Profile में क्या difference है?
आप की जानकारी के लिए मैं आपको अपडेट कर दूँ की Google Plus Profile को inactive कर दिया गया है। Google का यह old version था जिसमे आप अपनी प्रोफाइल और स्टेटस को फेसबुक की तरह अपडेट, फॉलो, शेयर, लाइक किया करते थे। अब इसको Google My Business के साथ अपडेट कर दिया गया है। एक बार लॉगिन करने के बाद अपने बिज़नेस में आप यह सब कर पातें हैं।
आपके लिए कुछ सवाल जो Google My Business से सम्बंधित हैं।
Google My Business क्या है?
यह स्माल बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए होता है।
क्या Google My Business बिल्कुल free है?
हाँ ! यह बिल्कुल फ्री है।
GMB का गूगल में कैसे ओपन करतें हैं?
आप Google My Business को टाइप करेंगे यह आपको ओपन कर देगा। फिर signup कर दें।
क्या Gmail account के बिना Google My Business खोल सकतें हैं?
नहीं ! आप Gmail account की बिना नहीं कर सकते हैं।
GMB को डायरेक्ट कैसे ओपन करेंगे ?
आप इस यूआरएल https://www.google.com/intl/en_in/business/ को क्लिक करके ओपन कर सकतें हैं।
क्या एक वर्ष के बाद कोई पैसा देना पड़ता है ?
नहीं ! फिलहाल यह सुविधा बिल्कुल फ्री है।
क्या किसी तरह का कोई कोड लिखना होता है ?
नहीं! यह आटोमेटिक है।
इसमें इनफार्मेशन कैसे देंगे ?
यह पूरी तरह आटोमेटिक है। केवल अगले स्टेप के लिए क्लिक करते रहना है।
वेब पेज को कैसे डिज़ाइन करें ?
इसमें टोटल आठ प्रकार की टेम्पलेट होती हैं। उसमे से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है।
क्या पब्लिश करते ही मेरा बिज़नेस ऑनलाइन हो जायेगा।
हाँ।
मैं अपने बिज़नेस को ऑनलाइन कैसे देखूँगा ?
आप के पास एक लिंक generate होता है उसके जरिये आप वेबसाइट को ऑनलाइन देख सकतें हैं।
मेरी बिज़नेस वेबसाइट को ऑनलाइन पर अन्य लोग कैसे खोजेंगे ?
आपके दिए गए लोकेशन से सम्बंधित कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट को देख सकता है।
इस वेबसाइट के माध्यम से लोग कैसे आएंगे ?
गूगल मैप की सहायता से कोई भी आप के दिए गए लोकेशन पर पहुँच जायेगा।
ऑनलाइन बिज़नेस डिमांड बढ़ने पर क्या गूगल कोई फीस लेता है ?
नहीं ! यह बिल्कुल फ्री है।
क्या मैं अपने बिज़नेस की details को update कर सकता हूँ ?
जी हाँ ! अपने Gmail अकाउंट से लॉगिन करके आप update कर सकतें हैं।
अपने Google Small business Website promotion कैसे करें ?
यह आर्टिकल आपको कमेंट करके जरूर बताएं। अच्छा लगे तो शेयर भी करें। नयी पोस्ट को पढ़ने के सब्सक्राइब करें।
धन्यवाद !😃
Now loading...
Amazon Auto Links: Could not resolve the given unit type, unknown. Please be sure to update the auto-insert definition if you have deleted the unit.